
अमेरिकी टैरिफ का झटका ,बाजार में भार्री गिरावट
गुरूवार 28 अगस्त 2025 भारत के शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिला | निवेशको की भरी बिकवाली और अमेरिकी टैरिफ की घोषणा ने बाजार को गहरे लाल निशान में धकेल दिया | निफ्टी 50 इंडेक्स 24,560 के निचे फिसल कर 24,507 तक पहुच गया, जबकि BSE सेंसेक्स करीब 600 -700 अंक टूट गया और 80,200 के आसपास कारोबार होता नजर आया |
गिरावट के मुख्या कारण
अ. टैरिफ का असर
अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर बड़ा असर दिखाते हुए कुल 50% टैरिफ लागु कर दिया | इसका सीधा असर उन सेक्टरो पर पड़ा जो निर्यात पर निर्भर होती है | जैसे की टेक्सटाइल जेम्स एंड जेवेलरी और ऑटो कोम्पोनेट्स | इन कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिली |
बी. निवेशको की बिकवाली
विदेशी FIIS ने अगस्त 2025 में अब थक करीब $2.66 बिलियन की निकासी की है | इनके निकासी करने से घरेलु बाजार में असर देखने को मिला है |
च.कमजोर निवेशक
पहले से कमजोर अर्निश की संभावना और अमेरिकी टैरिफ ने मिलकर निवेशको की सोच को कमजोर बना दिया | तकनिकी चार्ट्स पर भी निफ्टी और सेंसेक्स में बेरिश ट्रेंड नजर आया , जिसने शोर्ट टर्म ट्रेडर्स को सेल करने के लिए दबाव बना दिया |
आज का बाजार
इंडेक्स स्तर गिरावट
निफ्टी 50 24,507 -24,546 -166(-.67%)
सेंसेक्स 80,180-80,250 -600 से -700 अंक
मिड/स्मल्ल्काप असर में -.9% तक
टॉप गैनेर्स और लोसेर्स
श्रेणी स्टोक प्रतिक्रिया (%) मेन रीज़न
टॉप गेनर हीर मोतोकोर्प +1.5% GST दर कटोती
टॉप लोसर इंडिगो -4.3% ब्लाक डील में भरी छुट पर बिक्री
अन्य गिरावट HDFC बैंक -.9% से -1.5% अमेरिका टैरिफ
