निफ्टी 50 अमेरिका का तेरीफ शेयर बाजार को बड़ा झटका

अमेरिकी टैरिफ का झटका ,बाजार में भार्री गिरावट

गुरूवार 28 अगस्त 2025 भारत के शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिला | निवेशको की भरी बिकवाली और अमेरिकी टैरिफ की घोषणा ने बाजार को गहरे लाल निशान में धकेल दिया | निफ्टी 50 इंडेक्स 24,560 के निचे फिसल कर 24,507 तक पहुच गया, जबकि BSE सेंसेक्स करीब 600 -700 अंक टूट गया और 80,200 के आसपास कारोबार होता नजर आया |

गिरावट के मुख्या कारण

अ. टैरिफ का असर

अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर बड़ा असर दिखाते हुए कुल 50% टैरिफ लागु कर दिया | इसका सीधा असर उन सेक्टरो पर पड़ा जो निर्यात पर निर्भर होती है | जैसे की टेक्सटाइल जेम्स एंड जेवेलरी और ऑटो कोम्पोनेट्स | इन कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिली |

बी. निवेशको की बिकवाली

विदेशी FIIS ने अगस्त 2025 में अब थक करीब $2.66 बिलियन की निकासी की है | इनके निकासी करने से घरेलु बाजार में असर देखने को मिला है |

च.कमजोर निवेशक

पहले से कमजोर अर्निश की संभावना और अमेरिकी टैरिफ ने मिलकर निवेशको की सोच को कमजोर बना दिया | तकनिकी चार्ट्स पर भी निफ्टी और सेंसेक्स में बेरिश ट्रेंड नजर आया , जिसने शोर्ट टर्म ट्रेडर्स को सेल करने के लिए दबाव बना दिया |

आज का बाजार

इंडेक्स स्तर गिरावट

निफ्टी 50 24,507 -24,546 -166(-.67%)

सेंसेक्स 80,180-80,250 -600 से -700 अंक

मिड/स्मल्ल्काप असर में -.9% तक

टॉप गैनेर्स और लोसेर्स

श्रेणी स्टोक प्रतिक्रिया (%) मेन रीज़न

टॉप गेनर हीर मोतोकोर्प +1.5% GST दर कटोती

टॉप लोसर इंडिगो -4.3% ब्लाक डील में भरी छुट पर बिक्री

अन्य गिरावट HDFC बैंक -.9% से -1.5% अमेरिका टैरिफ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top